24 अप्रैल 2025 - 15:29
इमाम जाफ़र सादिक़ अ.स.

आपने इस्लामी सिद्धांत और उसूलों को फैलाने के साथ-साथ अपने व्यवहारिक जीवन के माध्यम से भी एक मुकम्मल इस्लामी जिंदगी का नमूना पेश किया। आपकी पाकीजा जिंदगी सिर्फ उस ज़माने के मुसलमान के लिए ही नहीं बल्कि आज भी इस्लामी उम्मत के लिए नमूना-ए-अम्ल और मशअले राह है।

इमाम जाफर सादिक अ.स.  अल्लाह तआला की इबादत और बंदगी का कामिल नमूना थे । आप नमाज़ , रोज़ा, दुआ और कुरआन की तिलावत के माध्यम से रात दिन अपने खुदा से राज़ो नियाज़ करते थे और दूसरों को भी उसकी इबादत और बंदगी की दावत देते थे।

रिवायत में है के आप नवाफ़िल और मुस्तहब इबादत का खास इंतजाम करते थे और दुआओं में खुजु और रिकक्त के साथ अल्लाह से मग़फिरत और रहमत तलब करते थे । इमाम जाफर सादिक ने नेमतों की बहुतात के बावजूद सादा जिंदगी गुजारी। आप दुनिया की चमक दमक से दूर रहते थे और अपने चाहने वालों को भी दुनिया के फरेब में आने से बचने की ताकीद करते थे। सादा लिबास, मामूली खाना और जरूरतमंदों की मदद आपके तपस्वी और जाहिदाना जिंदगीआपकी प्रमुख विशेषताएं थी।

इमाम सादिक की जिंदगी अद्ल और इंसाफ का आईना थी। आपने फ़ैसलों के वक्त हमेशा अद्ल को बुनियाद बनाया आपने अपनी पसंद या पूर्वाग्रह को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। यहां तक कि आप अपने विरोधियों के साथ भी अद्लो इंसाफ से पेश आते थे। आप निहायत सखी, उदार, परोपकार और मददगार इंसान थे। फकीरों, यतीमों, मज़लूमों, पीड़ितों और बेसहारा लोगों की मदद आपकी जिंदगी का रिवाज  था।  रिवायात में है कि आप रात के अंधेरे में छुपकर फकीरों के घरों तक राशन और दूसरी राहत और इमदाद पहुंचाया करते थे ।

हजरत इमाम जाफर सादिक अ.स.  लोगों के साथ बहुत ही खुश अखलाक़ी,  सहनशीलता और मोहब्बत से पेश आते थे। कोई सवाल,  शिकायत यहां तक के गुस्ताखियों का भी नरमी और मोहब्बत से जवाब देते थे। आपका यह अखलाक और अच्छा बर्ताव सिर्फ अपने चाहने वालों के लिए नहीं बल्कि अपने विरोधियों के लिए भी था और आपके विरोधी भी आपकी अच्छाइयों का कलमा पढ़ते थे। आपकी जिंदगी और व्यवहारिक जीवन ने इस्लामी समाज पर गहरा प्रभाव छोड़ा। आपने इस्लामी सिद्धांत और उसूलों को फैलाने के साथ-साथ अपने व्यवहारिक जीवन के माध्यम से भी एक मुकम्मल इस्लामी जिंदगी का नमूना पेश किया। आपकी पाकीजा जिंदगी सिर्फ उस ज़माने के मुसलमान के लिए ही नहीं बल्कि आज भी इस्लामी उम्मत के लिए नमूना-ए-अम्ल और मशअले राह है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha